



■ माननीय राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन….
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का देवघर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर अतिक्रमण और सड़क की मरम्मत का कार्य कार्यपालक अभियंता अविलम्ब सुनिश्चित करेंगे। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा माननीय राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी छोटी से छोटी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए कार्याे को बेहतर तरीके से करने हेतु अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास आदि को पूर्ण रूप से ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से माननीय राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक, रुटलाइन सहित सभी पहलुओं की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हेडक्वार्टर डीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर श्री मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता श्री नागेन्द्र नाथ देवनाथ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
#TeamPRD(Deoghar)