Homeक्राइमपुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के मद्देनजर की...

पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के मद्देनजर की समीक्षा बैठक

पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वर्तमान स्थिति, जाँच में हुई प्रगति और आगे की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखने पर बल दिया। उन्होंने इस मामले की जाँच में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये और सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने एवं इस मामले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का उपयोग कर गहराई से जाँच करने एवं दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष /सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

बैठक के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि JAC द्वारा प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाई जाने वाली पुरी प्रक्रिया को समझे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पेपर लीक कहाँ से हुआ, साथ ही बरामद डिजिटल डिवाइस की जाँच का निर्देश दिया, जिससे इस पूरे प्रकरण के मुख्य अभियुक्त / साजिशकर्ता को चिन्हित किया जा सके।

इस बैठक में श्री अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड पुलिस मुख्यालय सभागार से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से श्री असीम विकांत मिंज पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, झारखण्ड, श्री संजीव कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग, श्री वाई एस० रमेश कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू, पुलिस अधीक्षक कोडरमा / गढ़वा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25 ° C
25 °
25 °
89 %
1.1kmh
99 %
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
27 °
Thu
30 °

Most Popular