Homeलाइफस्टाइलनमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वृहत स्तर पर वृक्षारोपण

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वृहत स्तर पर वृक्षारोपण

जिले में आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 05.06.2025 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर के प्रांगण में आम का फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा नदी व उनकी सहायक नदियों की तरह जिले के नदियों की सफाई और संरक्षण को लेकर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, जिससे नदी का संरक्षण और पुनरुद्धार हो सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आज जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर जनजागरूकता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, पहाड़, जंगल, जलीय जीव, नदी आदि के संरक्षण में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस कड़ी में श्रमदान, पौधारोपण, गंगा चौपाल, स्वच्छ गंगा संकल्प, प्रभातफेरी जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। ऐसे में आज क्लाईमेट चेंज के कारण गर्मी के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है, इस वर्ष भी भीषण गर्मी रही है। ऐसे में हम सभी वृक्षारोपन करते हैं तो जलवायु परिवर्तन रोक सकते हैं और तापमान को हमारे अनुकूल बना सकते हैं।

■ जलवायु परिवर्तन को रोकन के उद्देश्य से अपने घरों में एक-एक पेड़ अवश्य लगाए- श्री नमन प्रियेश लकड़ा….
इसके अलावे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि आज के दिन अपने-अपने घरों में एक पेड़ अवश्य लगाए। वर्तमान में हम सबों को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है। विश्व में लगातार बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। इसे सही मायनों में तभी बल मिलेगा जब हम सभी अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास करेंगे। वर्तमान में हमें धरातल पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है, ताकि जलवायु परिवर्तन को रोका जा सके। आज हम सभी को चाहिए की आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दें। इसके लिए पौधरोपण व पेड़ों को बचाना आवश्यक है। यह तभी संभव होगा, जब लोग जागरूक होंगे। सबकी सहभागिता से ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। छोटे-छोटे प्रयास करने से भी बदलाव आयेगा। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करते हुए पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को हरा-भरा रखे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
moderate rain
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
89 %
2kmh
100 %
Sat
26 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
29 °
Wed
29 °

Most Popular