HomeUncategorizedखून और पानी साथ नहीं बहेंगे- नरेन्द्र मोदी

खून और पानी साथ नहीं बहेंगे- नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को कहूंगा घोषित नीति रही है कि अगर पाक के साथ बात होगी तो टेरेरिज्म पर ही होगी। अगर पाक के साथ बात होगी तो पीओके पर ही होगी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलरेंस है। पाकिस्तानी फौज आतंकवाद को खाद पानी दे रही है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने लगातार धूल चटाई है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। हमने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। हमारी मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हो गई है। 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया उपकरणों का समय आ चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है कि जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिजम का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम देखा है। उन्होंने भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट किया। उन्होंने कहा कि मैं हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन करता हूं।

  • भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़े निकलती हैं। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के नाम पर पनप रहे ठिकानों पर भारत प्रहार करेगा।
  • ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीतिप्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी एयरफोर्स, हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ, भारत के सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर है। अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना तय कर दिया है। आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दियापाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।
  • पाकिस्तानी सेना ने हमसे संपर्क कियापीए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और पूरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ के संपर्क किया तबतक हम आतंकवाद को इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।
  • पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचायापीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के ड्रोन्स ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसका अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।
  • संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें कर रहे थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया आतंक पर भारत की कार्रवाई पर साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों सामान्य नागिरकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर युद्ध की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
25 ° C
25 °
25 °
89 %
1.5kmh
97 %
Sat
25 °
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
27 °

Most Popular