साहित्योदय जमशेदपुर द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिवायन महाग्रंथ में जमशेदपुर के 11 साहित्यकारों में से 6 साहित्यकारों को सम्मान पत्र ,अंगवस्त्र ,सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया जो शिवायन महोत्सव हरिद्वार में शामिल नहीं हो सके थे । साथ ही होली मिलन भी इस कार्यक्रम की शोभा रही । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि- प्रसेनजीत तिवारी जी ,तुलसी भवन के महामानद सचिव थे।
अति विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश ओझा और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.आशा गुप्ता उपस्थित उपस्थित रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने किया तो संचालन सह सरस्वती वंदना-डॉ रजनी रंजन ने । होली मिलन का संचालन रीना सिन्हा, स्वागत भाषण पद्मा प्रसाद “विन्देश्वरी” और धन्यवाद ज्ञापन – वीणा ‘नंदिनी’ के द्वारा किया गया ।
होली मिलन समारोह में रचनाकारों के होली के गीत के साथ कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लग गए। इसमें उपस्थित रचनाकारों प्रतिभा प्रसाद “कुमकुम”, डॉक्टर आशा गुप्ता “श्रेया”,पद्मा प्रसाद “विन्देश्वरी” ,वीणा नंदिनी,डॉक्टर रजनी रंजन ,निवेदिता श्रीवास्तव “गार्गी “,नीलम पेड़ीवाल ,किरण कुमारी “वर्तनी “ ,रीना सिन्हा ,रीना गुप्ता “श्रुति “,पूनम सिंह की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रही। साथ ही प्रसेनजीत तिवारी जी,जयप्रकाश ओझा जी और डॉक्टर सतीश कुमार प्रसाद ने भी होली मिलन समारोह में गीतों से कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
साहित्योदय जमशेदपुर में होली मिलन सह शिवायन सम्मान समारोह
Jharkhand
overcast clouds
25
°
C
25
°
25
°
89 %
1.1kmh
99 %
Sun
31
°
Mon
32
°
Tue
31
°
Wed
27
°
Thu
30
°