Homeप्रदेशवेदव्यास को मिलेगा आवास

वेदव्यास को मिलेगा आवास

वेदव्यास आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश…..

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 11.02.2025 को जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय राज्यादेश के आलोक में वेद व्यास आवास योजना अन्तर्गत आवेदकों के चयन को लेकर निर्धारित मानकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान सभी सदस्यों को प्राप्त आवेदनों एवं आवेदनों के संलग्न दस्तावेजों की समीक्षा करने के अलावा उपायुक्त की अनुशंसा पश्चात लाभुकों का चयन किया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने योजना के विभागीय राज्यादेश के आलोक में योजना के क्रियान्वयन में आवास का निर्माण कलस्टर में किया जाना है, ताकि यथासंभव पूर्व में सृजित कलस्टर के छूटे हुए लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने लाभुकों के चयन में सक्रिय अथवा परम्परागत मत्स्य पालक/मछुआ, जो मत्स्य उत्पादन/मत्स्य बीज उत्पादन/प्राकृतिक जल संसाधनों मे मछली पकड़ने के कार्य तथा मत्स्य बिक्री में सक्रिय लाभुकों को चिन्हित करने का निदेश दिया।

■ वेदव्यास आवास योजना के तहत मत्स्य पालकों को आवास निर्माण करने के लिए 1 लाख 91 हजार 200 रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी….
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर की अनुशंसा पश्चात कुल 54 लाभुकों का चयन जिलास्तरीय समिति की बैठक में किया गया। साथ ही प्रति लाभुक 01 लाख 91 हजार 200 रुपये की राशि किस्तों में प्रदान की जाएगी। योजना के तहत वैसे लाभुकों का चयन किया गया जिनको अन्य कोई सरकारी आवास नहीं मिला है एवं जिनका कच्चा मकान है।

बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपांकर सीट, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ समिति के सदस्य व प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
25 ° C
25 °
25 °
89 %
1.5kmh
97 %
Sat
25 °
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
27 °

Most Popular