तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से दुखद घटना घटी। इस दुर्घटना में 31 लोगों की जान चली गई। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की पुष्टि की है। घटना के कारणों की जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा कि भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण घटना हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और दुख जताया है। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने का कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
