मधुपुर, 6 मार्च : झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा मधुपुर संत जोसेफ उच्च विद्यालय को वर्षों से लंबित 7 लाख 20 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर दिव्या मिंज ने आज विद्यालय परिसर में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित कर सदस्यों को जानकारी दी।
बैठक में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के प्रतिनिधि डॉ. अजय कुमार गुप्ता, विद्यालय की सचिव सिस्टर डाफ्नी, दानदाता सिस्टर विनीता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्राचार्य सिस्टर दिव्या मिंज ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय को प्राप्त 7.2 लाख रुपये की अनुदान राशि में से 1 लाख 1000 रुपये विद्यालय के विकास कार्यों में खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष 6 लाख 19 हजार रुपये उच्च विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे। यह अनुदान राशि विशेष रूप से विद्यालय के 10 शिक्षक, 2 क्लर्क और 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए स्वीकृत की गई है।
प्राचार्य सिस्टर दिव्या मिंज ने मंत्री हफीजुल हसन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी पहल और प्रयासों से यह अनुदान राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के प्रतिनिधि डॉ. अजय कुमार गुप्ता का भी धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत से यह संभव हो पाया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक सिस्टर पद्मिनी, सिस्टर नीलम हेंब्रम, शिक्षक गौस असलम, शिक्षक राजेश ,शिक्षक अनिकेत, शिक्षक आशुतोष, सिस्टर रेखा मिस, सिस्टर रानी मिसर एवं कर्मी उपस्थित रहे।