Homeक्राइमगिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

गिरिडीह, 18 फरवरी

गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत के चैनपुर लट्टकट्टो में भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना रात के 1 से 2 बजे के बीच बतायी जा रही है जिसमे बाइक और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हुई। मरने वालों में से चार लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे और बाकी 2 बाइक पर सवार थे। प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी और दोनों में सीधी भिड़ंत हो गयी और स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी रहने वाले सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार, योगीडीह गुलाब कुमार और फूलचंद महतो के रूप में की गई। वहीं, बाइक पर सवार मृतकों में मधुबन थाना इलाके के छछंदो निवासी बबलू कुमार टुडू तथा मधुबन थाना इलाके के धावाटांड निवासी हुसैनी मियां के तौर पर हुई है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
25 ° C
25 °
25 °
89 %
1.5kmh
97 %
Sat
25 °
Sun
31 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
27 °

Most Popular